UP News: यूपी के कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर लाखों रुपये के नोटों के टुकड़े मिलें हैं. हाइवे पर मिले इन नोटों के टुकड़ों की वजह से आसपास के इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अन्य अधिकारियों को इसकी सूचना दी और बताया कि नोटों के टुकड़े इतने छोटे हैं कि उनके असली और नकली होने की पहचान नहीं की जा सकी.
यह भी पढ़े : अलीगढ़ से अब श्रावस्ती-चित्रकूट और आजमगढ़ के लिए उड़ाने हुई शुरू!
कहां पर मिले कतरे हुए नोट?
उत्तर प्रदेश के कानपुर-अलीगढ़ हाइवे पर अरौल थाना क्षेत्र के मेड़ुवा गांव के पास सर्विस रोड के किनारे कतरे हुए नोट मिलें हैं. रोड के किनारे इन टुकड़ों का ढेर लगा हुआ था. नोटों की जांच की जा रही है. आरबीआई और इनकम टैक्स विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है. पुलिस ने नोटों के कटिंग को अपने कब्जे में ले लिया है. गांव वालों को किसी भ्रष्टाचार की आशंका लग रही है. उनका कहना है कि नोटों की कतरन में सिर्फ 2000 हजार के नोट को छोड़कर 10, 20, 50, 100, 200 और 500 के नोटों की कतरन मिली है।
खंगाल रहे CCTV फुटेज.
पुलिस फिलहाल आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों से पूछताछ में जुटी है, वहीं हाइवे और आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहा है. आरबीआई और इनकम टैक्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और जांच शुरू की है. वहीं नोटों की कतरन को सुरक्षित बोरे में भरकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.