Apple iPhone Price Cut: Apple यूजर्स की हुई मौज, iPhone 13 से iPhone 15 तक हुए सस्ते, अब मात्र इतनी हैं कीमत!

ऐपल ने अपने सभी iPhones की कीमतों को कम कर दिया है। यानी कंपनी ने iPhone 15 सीरीज, iPhone 14, iPhone 13 और iPhone SE को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने बजट 2024 में कम हुई बेसिक कस्टम ड्यूटी के बाद ये फैसला लिया है। इससे कंज्यूमर्स को 6000 रुपये तक की बचत होगी। आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स,







Apple ने अपने पूरे पोर्टफोलियो को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स की कीमत को 3 से 4 प्रतिशत  सस्ता किया है। यानी कस्टमर की 300 से 6000 रुपये तक की बचत होगी। ये पहला मौका है, जब कंपनी ने अपने प्रो मॉडल्स की कीमत भी कम की है। Apple ने iPhone 13, iPhone 14 और iPhone 15 के साथ-साथ iPhone SE की कीमत भी कम की है।



यह भी पढ़े : RRB Railway Junior Engineer JE Recruitment 2024 : रेलवे में निकली जूनियर इंजीनियर की 7900 से अधिक पदों पर भर्ती, जाने पूरी डिटेल्स




कहां पर कम दाम पर मिलेंगे Apple स्मार्टफोन?

इन स्मार्टफोन को आप ऐपल के आधिकारिक स्टोर से कम कीमत पर खरीद पाएंगे। उम्मीद है कि जल्द ही दूसरे रिटेल पार्टनर भी अपने स्टोर पर कीमतों को कम करेंगे। 


कितनी कम हुई है iPhone की कीमत?

 

Apple ने iPhone 13, 14 और iPhone 15 की कीमत 300 रुपये कम की है. वहीं iPhone SE की कीमत 2300 रुपये घटाई है। प्रो मॉडल्स की बात की जाए, तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत को 5100 रुपये से 6000 रुपये तक कम किया है। पहली बार है जब कंपनी ने प्रो मॉडल्स की कीमत को कम किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.