भारतीय डाक विभाग ने लोगों की समस्यायों को ध्यान में रखते हुए आधार नामांकन और संशोधन की प्रक्रिया शुरू की है. बलरामपुर जिलें में प्रत्येक शनिवार को आधार कार्ड नामांकन और संशोधन के लिए विशेष शिविर का आयोजन होगा.
यह भी पढ़े : खत्म हुआ इंतजार! आ गई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई डेट, जाने कैसे कर सकते हैं फ्री यात्रा!
बलरामपुर जिलें में इन जगहों पर लगेगा शिविर?
बलरामपुर जिलें में आधार नामांकन और संशोधन के लिए इन स्थानाे पर प्रत्येक शनिवार को शिविर लगाया जाएगा। शिविर का आयोजन प्रधान डाकघर बलरामपुर समेत भगवतीगंज, श्रीदत्तगंज, उतरौला, तुलसीपुर, पचपेड़वा, शिवपुरा, मथुरा एवं रेहरा बाजार के उप डाकघरों में प्रत्येक शनिवार को विशेष आधार कैंप का आयोजन होगा.