अलीगढ़ से अब श्रावस्ती-चित्रकूट और आजमगढ़ के लिए उड़ाने हुई शुरू!

बीते 10 मार्च 2024 को श्रावस्ती समेत पांच एयरपोर्ट का शुभारंभ पीएम मोदी जी ने किया था। जिसमें अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा के अच्छे परिणाम मिलने पर इसे सप्ताह में तीन दिन की जगह छह दिन उड़ान करने का फैसला लिया गया है। साथ ही, सप्ताह में पांच दिन आजमगढ़ व सप्ताह में तीन-तीन दिन चित्रकूट व श्रावस्ती की सेवा भी शुरू की गई है। ये उड़ाने 27 जुलाई से ही शुरू हो गई हैं।







यह भी पढ़े : CUET RESULT 2024 : CUET UG 2024 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट.. 




अलीगढ़ से अभी तक सिर्फ लखनऊ तक ही थी उड़ाने!


अलीगढ़ से अब तक सिर्फ लखनऊ के लिए ही उड़ान सेवा संचालित हो रही थी। वह भी सप्ताह में तीन दिन थी। मगर अब यात्रियों की बढ़ती संख्या व मांग को देखते हुए इसे सप्ताह में छह दिन कर दिया गया है। आजमगढ़ के लिए भी उड़ान सेवा सप्ताह में पांच दिन शुरू की गई है। आजमगढ़ जाने वाले विमान का लखनऊ में कुछ देर का हॉल्ट (ठहराव) होगा। फिर वही विमान आजमगढ़ जाएगा। अलीगढ़-लखनऊ उड़ान सेवा के अच्छे परिणाम मिलने पर इसे सप्ताह में छह दिन किया गया है। साथ ही, सप्ताह में पांच दिन आजमगढ़ व सप्ताह में तीन-तीन दिन चित्रकूट व श्रावस्ती की सेवा भी शुरू की गई है। 27 जुलाई से सभी नई सेवाओं की शुरुआत हो गई हैं।


इस तरह होगी श्रावस्ती-चित्रकूट की बुकिंग


अलीगढ़ से ही श्रावस्ती व चित्रकूट की उड़ान सेवा के लिए तीन-तीन दिन का टिकट मिलेगा। यात्री अलीगढ़ से विमान से लखनऊ पहुंचेंगे। वहां से श्रावस्ती व चित्रकूट के विमान में बैठेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए अलीगढ़ में ही उनके सामान आदि की जांच प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इससे उनको लखनऊ में विमान बदलने पर जांच नहीं करानी पड़ेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.