UP Police : जिलें में 6 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा!

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 60244 पदों पर पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, अगस्त और 30 एवं 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। बलरामपुर जिलें में 6 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रस्तावित है। जिलें के इन परीक्षा केंद्रों पर करीब 15 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसलिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी समेत अन्य प्रबंध किए जा रहे हैं।







यह भी पढ़े : Maharaja Movie Review : दिमाग को झकझोर के रख देगी महाराजा मूवी की ये ज़बरदस्त कहानी




बलरामपुर जिलें में ये परीक्षा केंद्र है प्रस्तावित!


बलरामपुर जिलें में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित है। इन परीक्षा केंद्रों में एमएलके पीजी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज,एमडीके बालिका इंटर कॉलेज, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज, भगवती आदर्श इंटर कॉलेज प्रस्तावित है। 



सभी परीक्षा केंद्रों का किया गया निरीक्षण!


सोमवार को बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापको को आवश्यक निर्देश भी दिया। अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष में बैठने की व्यवस्था के साथ ही सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम आदि का जायजा लिया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा जिन क्लॉसरूम में कराई जानी है, वहां पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा लें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.