बलरामपुर विद्युत उपकेंद्र टाउन की बिजली 28 जुलाई को तीन घंटे ठप रहेगी। एक्सईएन पॉवर कारपोरेशन बालकृष्ण ने बताया कि सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मुहैया कराने के लिए 28 जुलाई को सुबह आठ बजे से 11 बजे तक ढीले तारों को कसने के साथ ही लटकते पेड़ों के टहनियों की कटाई भी कराई जाएगी। इसके कारण बिजली की कटौती की जाएगी।
यह भी पढ़े : Apple iPhone Price Cut: Apple यूजर्स की हुई मौज, iPhone 13 से iPhone 15 तक हुए सस्ते, अब मात्र इतनी हैं कीमत!
इन क्षेत्रों में गुल रहेगी बिजली!
बलरामपुर शहर के मोहल्ला सिविल लाइन, पहलवारा, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, ग्राम सुहागिनपुरवा, छोटा व बड़ा धुसाह, अचलापुर, खम्हौवा, विशुनापुर, वीर विनय चौराहा, बाजार लाइन, यतीमखाना, घासमंडी, तुलसीपार्क व झारखंडी आदि क्षेत्रों में बिजली की कटौती रहेगी।