Maharaja Movie Review : विजय सेतुपति की 50वीं फिल्म 'महाराजा' हिंदी मे नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. यह फिल्म साउथ के सिनेमा घरो मे 14 जून को ही रिलीज़ हो गयी थी. विजय और अनुराग कश्यप की ये फिल्म एक्शन, सस्पेन्स और थ्रिलर से भरपूर है . इसकी कहानी तो ज़बरदस्त है ही साथ ही साथ एक बार फिर से विजय सेतुपति ने अपनी एक्टिंग से बवाल मचा दिया है.
कैसी है महाराजा मूवी?
महाराजा मूवी की कहानी की अगर बात करे तो ये एक सैलून चलाने वाले मामूली आदमी की कहानी है जिसका नाम महाराजा रहता है . वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करता है, उसकी पत्नी का देहांत हो चुका होता है .एक दिन जब वो दुकान से घर वापिस आता है तो उसे पता चलता है की उसके घर मे चोरी हो गयी है , वो पोलिस स्टेशन जाकर लक्ष्मी के चोरी हो जाने का एफ आई आर लिखवाता है, ये पूरी कहानी उसी लक्ष्मी के बारे मे है अब ये लक्ष्मी क्या है , उसमे ऐसा क्या खास है जो उसके लिए महाराजा एक खूँखार गुंडो से भिड जाता है और उसे ढूंढने के लिए इतने पैसे देने के लिए तैयार हो जाता है ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी ही होगी.
खास बात ये है की इस मूवी के हिंदी मे रिलीज़ होने के बाद बॉलीवुड मे इसका रीमेक भी नही बनेगा . लोगो को ये मूवी इतनी पसंद आ रही है की एक बार जो देख रहा है वो दुसरो को ज़रूर देखने के लिए कह रहा है .नितिन स्वामीनाथन के द्वारा डायरेक्ट् की गयी ये फिल्म लोगो को बहुत पसंद आ रही है और जिस तरह से इसके निर्माताओ ने इसे बुना है वो लाजवाब है.