Balrampur News : बलरामपुर जिलें के दो लाभार्थियों को स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर होने वाली परेड में आमंत्रित किया गया है. यह दोनों लाभार्थी श्रीदत्तगंज ब्लॉक के निवासी है और स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव सुनने लिए काफी उत्साहित हैं.
यह भी पढ़े : Balrampur News: तटवर्ती इलाकों में कटान शुरू होने की संभावना पर बाढ़ कंट्रोल रूम हुए सक्रिय!
15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में लालकिला पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे इस समारोह में श्रीदत्तगंज ब्लॉक के खरदौरी गांव के धीरेंद्र प्रसाद मौर्य व राम प्रकाश वर्मा शामिल होंगे. दोनों लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री को सामने से देखने और सुनने का मौका मिलेगा बहुत खुशी हो रही है.