Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इस तहसील में चार करोड़ से बनेगा नया विद्युत उपकेंद्र!

Balrampur News: बलरामपुर जिलें में उतरौला के मैनहा गांव में चार करोड़ रुपये से नया विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा. नया विद्युत उपकेंद्र बनने से क्षेत्रवासियों को बेहतर बिजली मिलेगी. बिजली की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के लोगों को लो-वोल्टेज, लोकल फाल्ट, ओवरलोडिंग से निजात मिलेगी. गैड़ास बुजुर्ग विद्युत उपकेंद्र से क्षेत्र के 512 गांवों के करीब सात लाख आबादी को बिजली आपूर्ति की जा रही है. लंबी पारेषण लाइन व अधिक लोड होने के कारण आए दिन बिजली के तार टूटकर गिर जाते हैं. लंबी पारेषण लाइन के चलते तकनीकी समस्याओं को दूर कराने में काफी समय लग जाता है. क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग ने उतरौला तहसील के मैनहा गांव में नया विद्युत उपकेंद्र बनाने के लिए ढाई बीघा जमीन ली है.




यह भी पढ़े : Balrampur News: राप्ती नदी में कूदा दिल्ली से वापस आ रहा युवक, तलाश जारी!


राजस्व विभाग ने विद्युत उपकेंद्र महुआ बाजार के नाम से भूमि हस्तांतरित कर दी है. जेई आकाश रावत ने बताया कि नया बिजली घर के निर्माण पर चार करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसका प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा गया है. प्रस्ताव स्वीकृत होने और बजट मिलने के बाद मैनहा गांव में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया जाएगा.


150 गांवों की दूर होगी समस्या!

नया विद्युत उपकेंद्र बनने से क्षेत्र के 150 गांवों की बिजली कटौती की समस्या दूर होगी. तीन लाख आबादी को बेहतर बिजली मिलेगी. क्षेत्र के लोगों को लो-वोल्टेज, लोकल फाल्ट, ओवरलोडिंग से भी निजात मिलेगी.


यह भी पढ़े : Shravasti News : दर्शन करने आए परिवार की बोलेरो नदी में गिरी, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान!


शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य!

उतरौला तहसील के मैनहा गांव में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराने के लिए भूमि का हस्तांतरण करा लिया गया है. एक्सईएन तुलसीपुर-उतरौला रमाशंकर मौर्य व जेई आकाश रावत के साथ भूमि देखकर पास कर दी गई है. बजट मिलने पर विद्युत उपकेंद्र का निर्माण तत्काल शुरू करा दिया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.