बलरामपुर जिलें में मछली पकड़ने गए व्यक्ति की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. 12 घंटे ग्रामीणों के ढूंढने पर मिला शव. थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के फत्तेजोत गांव का मामला.
बलरामपुर जिलें के नगर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेजोत गांव निवासी जमुना प्रसाद (50) की पानी में डूबने से मौत हो गई.परिजनों के मुताबिक वह शाम को मछली पकड़ने गए थे. जब घर वापस नहीं आए तो लोगों से पूछने पर पता चला कि उन्हें तालाब के पास देखा था. वहां जाने पर वह नहीं दिखे. परिजनों को जमुना प्रसाद के डूबने की आशंका हुई.
यह भी पढ़े: बलरामपुर पुलिस ने बरामद किए मोबाइल फोन, कीमत जान आप भी हो जायेंगे हैरान
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
देर रात नदी में ग्रामीणों और पुलिस ने ढूंढा लेकिन कुछ पता नहीं लगा. आज पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. इस मामले पर जानकारी देते हुए नगर कोतवाल ने बताया कि मंगलवार को रात होने की वजह से पता नहीं चल पाया था. आज व्यक्ति के शव को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.