केंद्र और राज्य सरकार समय-समय पर लोगों के लिए नयी योजनाओं की शुरुआत करती है. फिर चाहे बुजुर्ग हों या कोई बच्चा, हर किसी कोई इन योजनाओं का लाभ उठा सकता है. बच्चों के लिए एक योजना ऐसी भी है, जिसका लाभ उठाकर वो हर महीने 2500 रुपये पा सकते हैं. इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना. आइए जानते हैं कैसे और कौन इस योजना का लाभ उठा सकता है.
यह भी पढ़े : UP News : कानपुर के पास साबरमती एक्सप्रेस पटरी से उतरी!
यूपी की मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना!
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए कई सारी योजनाओं की शुरुआत की है. सरकार की एक योजना ऐसी है, जहां बच्चों को हर महीने अनुदान दे दिया जाता है. इस योजना के अंतर्गत बच्चों को शिक्षा और पोषण के लिए प्रतिमाह अनुदान राशि दी जाती है. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत निराश्रित बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाता हैं.
कौन उठा सकता है मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ ऐसे परिवार के बच्चों को दिया जाता है, जिनकी माता-पिता या दोनों की मृत्यु हो चुकी हो. ₹2500 प्रति माह बच्चों को अनुदान राशि दी जाती है. यह अनुदान राशि बच्चों के बैंक खाते में आती है. तिमाही किस्त में यह राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डाली जाती है. मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के तहत बच्चों को शिक्षा और पोषण के लिए यह अनुदान राशि खाते में जाती है. जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो जाती है. उन्हें आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होती है. वह अपना स्कूल का कार्ड लगाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं.जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, वो भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्पूर्ण खबर!
शिक्षा और पोषण के लिए दिया जा रहा अनुदान
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत बच्चों को शिक्षा और पोषण के लिए अनुदान दिया जाता है. बच्चे के माता-पिता न होने पर ही यह राशि दी जाती है. इस योजना का रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन होता है. मृतक माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और स्कूल में एडमिशन का रजिस्ट्रेशन नंबर इस योजना का लाभ उठाने के लिए चाहिए होगा.