Bahraich News : 14 अगस्त यानी बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज बहराइच में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी पर्चा काउंटर और ओपीडी को बंद कर किया प्रदर्शन
पिछले दिनों कोलकाता में महिला चिकित्सक की नाइट ड्यूटी के दौरान रेप के बाद हत्या कर दी गई. इसी को लेकर बुधवार को बहराइच मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने ओपीडी बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे.