बलरामपुर शहर के गंदे पानी के निष्पादन के लिए एक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर शासन स्तर पर प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को शासन की टीम ने बलरामपुर शहर का भ्रमण कर प्रस्तावित स्थल के बारे में जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों से अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
यह भी पढ़े : बलरामपुर में राप्ती का जलस्तर घटा, बाढ़ के पानी में पुलिया बही
सुआंव नदी जीर्णोद्वार के लिए राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देश पर बुधवार को निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति यहां पहुंची। समिति ने सबसे पहले अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें कई बिंदुओं पर जानकारी ली गई। इसके बाद डीएम पवन अग्रवाल के साथ समिति ने नगर पालिका में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान निदेशक ने एसटीपी के संचालन की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने एमआरएफ सेंटर के निर्माण के लिए भी अतिशीघ्र भूमि का चिह्नांकन करने को कहा है।
बलरामपुर डीएम ने बताया कि निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता कम है, ऐसे में एक और ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जाना है। इसके लिए जमीन की तलाश की जा रही है। भ्रमण के दौरान संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम अमित कुमार सिंह, विशेष सचिव नगर विकास विभाग सत्य प्रकाश पटेल, एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष डीपी सिंह के साथ ही अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।