पहाड़ी नाले में बाढ़ के चलते हेंगहा नाले के पुल का एप्रोच कट गया। सड़क जगह-जगह बैठ गई है। इससे बलरामपुर को श्रावस्ती से जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन ठप हो सकता है।
यह भी पढ़े : Balrampur News: पहाड़ी नालों में उफान से लगभग 50 गांव जलमग्न, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन!
हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर पानी बहने के कारण छोटे वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। लालपुर-सिकटिहवा मार्ग पर कमदी गांव के पास सड़क पर दो फिट पानी चल रहा है, जिससे लोगों का आवागमन बाधित है। ललिया-कोड़री मार्ग पर लौकहवा डिप पर भी दो फिट और झिन्ने नाला डिप पर दो फिट पानी बह रहा है। एसडीएम संजीव कमार यादव ने बताया कि ललिया-हरिहरगंज मार्ग पर लौकहवा डिप का निरीक्षण किया गया है। आवागमन के लिए एक मोटरबोट व एक नाव की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।