Balrampur News: परीक्षा छूटते ही सड़कों पर लगा जाम, वाहनों ने बढ़ाई अभ्यर्थियों की मुश्किलें

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। ट्रक व ट्राॅला सहित अन्य भारी वाहनों को जिले की सीमाओं पर रोक दिया गया लेकिन ट्राॅली, छोटे बस व अन्य वाहनों को न रोके जाने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसके चलते अभ्यर्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।





यह भी पढ़ें : बलरामपुर जिलें के गुलरिहा हिसामपुर में पानी टंकी के दूषित जल पीने से लोग बीमार, डायरिया जैसी स्थिति हुई उत्पन्न..




शुक्रवार को जिले में शुरू हुई भर्ती परीक्षा को देखते हुए उतरौला की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको गोंडा-बहराइच जाना है, उन्हें फुलवारिया-सेखुईया बाईपास से होकर गुजारा गया। इसी तरह तुलसीपुर जाने वाले वाहनों को सुबह 7.00 बजे से शाम छह बजे तक नहर बालागंज तिराहा पर रोक गया। गोंडा की तरफ से उतरौला व बहराइच जाने वाले भारी वाहनों को फुलवारिया बाईपास से मोड़ दिया गया।


तुलसीपुर जाने वाले वाहनों को सुबह 7.00 बजे से शाम छह बजे तक बहदुरापुर रेलवे क्राॅसिंग के पहले रोक दिया गया। इसी तरह तुलसीपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको उतरौला, गोंडा, बहराइच जाना है। उनको मेवालाल चौकी पर सुबह 7.00 बजे से शाम छह बजे तक रोका गया। एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में चल रहे भर्ती परीक्षा को लेकर यातायात रूट बनाया गया है। उसी के अनुसार वाहनों का संचालन कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.