पिछले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कभी धूप निकल रही है तो कभी बदली छा रही है। इन सबके बीच शुक्रवार की सुबह बलरामपुर शहर में बूंदाबांदी व कुछ अन्य इलाकों में तेज बारिश हुई। बारिश और तेज हवा के कारण बलरामपुर जिले के कौवापुर मार्ग पर पेड़ गिरने से चार घंटे आवागमन बंद रहा।
यह भी पढ़े : दिल्ली में मजदूरी करता था एटीएस के हत्थे चढ़ा नूर आलम
विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम मुड़िला के के पास कौवापुर हरैया मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण सड़क पर पेड़ गिर गया, जिससे करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इसके कारण सड़क के दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। डायल 112 की पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से पेड़ को हटवाया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका।