उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) 20 अगस्त 2024 को एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं । हॉल टिकट डाउनलोड लिंक शाम 5 बजे सक्रिय कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : अयोध्या-मनकापुर रेल खंड का होगा दोहरीकरण, प्रयागराज की राह आसान होने के साथ समय की होगी बचत!
अलग अलग तिथियों में जारी होगा एडमिट कार्ड
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड इस बार अलग अलग तिथियों में जारी किया जाएगा। जिससे परीक्षा को बिना किसी गड़बड़ी के सम्पन्न कराया जा सके इसलिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होने वाले परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को क्रमशः 20, 21, 22, 27 और 28 अगस्त को उनका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
तीन दिन पूर्व जारी होगें एडमिट कार्ड
अभ्यर्थियों को 16 अगस्त को जारी की गई एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट के अनुसार उन अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व ही एडमिट कार्ड को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े : गांव का अस्तित्व मिटाने के लिए बेताब राप्ती नदी, खुद अपना आशियाना तोड़ रहे ग्रामीण!
जाने कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024 जारी होते ही UPPBPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा
फिर वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी।
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा। उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें। आप उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।