बलरामपुर के संयुक्त जिला चिकित्सालय, बलरामपुर में ब्लड सेपरेशन यूनिट का डीएम और जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ, इस यूनिट के शुरू होने से अब बलरामपुर जिलें में ही आवश्यकता के अनुसार खून से प्लाज्मा, आरबीसी, प्लेटलेट्स व ब्लड फैक्टर निकाल कर मरीजों को उपलब्ध कराया जायेगा.
बलरामपुर में शुक्रवार यानी 30 अगस्त को संयुक्त जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ हुआ. बलरामपुर जिलें के डीएम पवन अग्रवाल और बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने फीता काटकर ब्लड सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ किया.
रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में डीएम और विधायक बलरामपुर सदर एवं विधायक तुलसीपुर ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया और नियमित रक्तदान के लिए प्रेरित किया.
कौन क्या बोला?
विधायक बलरामपुर सदर ने कहा कि "मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, इसी के क्रम मे जनपद में ब्लड सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ हुआ है , जिससे कि जनमानस को आसानी से ब्लड के अलग-अलग कॉम्पोनेंट उपलब्ध हो सकेंगे एवं इलाज के लिए अन्य शहरों में नहीं जाना होगा."
डीएम बलरामपुर ने कहा कि "जनपद में स्वास्थ्य सुविधा को और सुदृढ़ किए जाने के लिए ब्लड सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ महत्वपूर्ण कदम है। ब्लड सेपरेशन यूनिट से ब्लड बैंक में ब्लड को अधिक समय तक संरक्षित किया जा सकेगा एवं ब्लड के कंपोनेंट अलग-अलग होने से लोग लाभान्वित होंगे"