उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गुजरात की राजधानी अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस शनिवार की तड़के सुबह 2:30 बजे गोविंदपुरी स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई. ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि रफ्तार में चल रही ट्रेन जब कानपुर से आगे निकली तभी इंजन से एक बड़े बोल्डर के टकराने की आवाज आई, जिससे इंजन के आगे वाला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया और ट्रेन के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. बहरहाल, हादसे के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. रेलवे ने इंमरजेंसी नंबर भी जारी किया है. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द और कई के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़े : यूपी की एक खास योजना, बच्चों को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, ऐसे करें आवेदन!
ड्राइवर से हादसे के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि इंजन से एक बड़ा बोल्डर के टकराने की आवाज आई, लेकिन सवाल ये उठता है कि रेल की ट्रैक पर इतना बड़ा बोल्डर कहां से आ सकता है? वहीं, घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर किसी साजिश के होने की आशंका जताई है. उन्होंने इसकी जांच आईबी को सौंप दी है. आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस भी इस पर काम कर रहे हैं. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
हादसे के बाद ट्रेन रद्द की जा जाने वाली ट्रेनें
ट्रेन नंबर 01823/01824- विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ चारबाग पैसेंजर (दोनों ओर से)
ट्रेन नंबर 11109- विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 01802/01801- कानपुर सेंट्रल-मनिकपुर मेमू (दोनों तरफ से)
ट्रेन नंबर 01814/01813 (कानपुर सेंट्रल-वी. झांसी मेमू) (दोनों ओर से)
ट्रेन नंबर 01887/01888 ग्वालियर-इटावा मेमू (दोनों ओर से)
ट्रेन नंबर 01889/01890 ग्वालियर-भिण्ड मेमू (दोनों ओर से)
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती रद्द, कोर्ट ने फिर से मेरिट लिस्ट बनाने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला
डायवर्ट की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 11110 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रूट पर चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 22537 गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल रूट पर चलने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 20104 गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी के रास्ते चलाई जाएगी।