बलरामपुर जिलें के लगभग 2 दर्जन से अधिक गाँवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. 12 अगस्त यानी सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी.
ये वजह आई सामने..
बिजली आपूर्ति बाधित होने के पीछे की वजह जर्जर तार है जिनसे आये दिन बिजली आपूर्ति बाधित होती रहती है. स्थानीय लोग लगातार इसकी शिकायत भी कर रहे थे. अब बिजली विभाग ने आज इन जर्जर तारों को बदलने का काम करेगा. इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जर्जर तार बदल जाने के बाद शाम 3 बजे के बाद बिजली आपूर्ति शुरू होगा.
इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली
बलरामपुर जिलें के मझौवा, रामपुर बनघुसरा, बहरे कुइयां, महादेव मिश्र, मोहम्मदपुर, फत्तेजोत, मिश्रौलिया, बरवालिया, देवरावा, झुंझुनिया, कटिया मटेरा, मधवजोत, त्रिकौलिया, कंदभारी, चूल्हेभरी, केवलपुर, बघनी, बहादुरपुर, और सेखुईया आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.