उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा। हर दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने की संभावना है।
यह भी पढ़े : बहराइच मेडिकल कॉलेज में कोलकाता में महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन
कल शाम 5 बजे जारी होगा एग्जाम सिटी की डिटेल!
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड कल यानी 16 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस री-एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी और परीक्षार्थी की परीक्षा किस दिन और किस पाली में होगी यह सभी महत्पूर्ण डेट कल शाम 5 बजे से ही परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके देख सकते हैं। ध्यान रखें यह लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं होगा।
इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड!
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा के 3 दिन पहले जारी किया जाएगा। इससे यह साबित होता है कि 20 अगस्त को एडमिट कार्ड जारी हो सकता है। एडमिट कार्ड मिलने पर ही आपको अपने एग्जाम सेंटर की सटीक जानकारी प्राप्त होगी।