गोंडा में पत्नी के बार बार पैसे मांगने पर पति ने कर दी हत्या, शव के टुकड़े-टुकड़े कर अयोध्या और बलरामपुर में फेंके, हुआ गिरफ्तार

गोंडा से एक हैरान कर देने वाला कृत्य सामने आया है. एक महिला को उसके पति ने बार-बार पैसे की मांग करने के कारण मौत के घाट उतार दिया और ड्रिल मशीन से शव के टुकडें टुकडें कर अयोध्या और बलरामपुर में फेक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.





6 अगस्त को बलरामपुर जिलें के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत अजबनगर कम्हरिया मार्ग पर  बोरे में सिर कटी लाश मिली थी. इस मामले का बलरामपुर पुलिस ने खुलासा किया है. बलरामपुर के एसपी विकास कुमार ने बताया कि 6 अगस्त को अजबनगर से खम्हरिया जाने वाली सड़क के किनारे दो बोरे में शव के टुकड़े मिले थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला का शव होने की पुष्टि हुई थी.





बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी व लखनऊ के करीब 300 किलोमीटर की रेंज में प्रत्येक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिस स्थान पर शव मिला था, उसके सबसे निकट अगरहवा चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो 6 अगस्त की सुबह एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल पर पीछे सफेद बोरी व आगे दाहिनी तरफ लेग गार्ड में बड़े झोले के अंदर सफेद बोरी ले जाते दिखाई दिया.CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति को ट्रेस किया. जिसमें उसका नाम शंकर दयाल गुप्ता और पता गोंडा की बड़गांव कोतवाली के रानी बाजार का निकला. पुलिस जब उसके घर पहुंची तो वहां ताला लगा मिला. आसपास के लोगों ने बताया की दयाल काफी समय से गायब है. उसकी पत्नी भी नहीं दिखाई दे रही27 अगस्त को गोंडा रेलवे स्टेशन से पुलिस ने आरोपी पति किराना व्यवसायी शंकर दयाल को गिरफ्तार कर लिया.





बार-बार पैसे की मांग से हो रहा था विवाद

पुलिस के अनुसार शंकर दयाल ने बताया कि उसकी शादी 2023 में गुड़िया पांडेय उर्फ नीतू से हुई थी. 
विवाह के बाद से ही वह बार-बार पैसे की मांग करती थी. पैसा मांगने से तंग आकर उसने 1 अगस्त को गुड़िया की हत्या कर दी और 3 अगस्त को शव के कुछ टुकड़े दो बोरी में भरकर पुराने सरयू नदी पुल अयोध्या में फेंक दिया. 6 अगस्त को दो बोरी में शव के कुछ टुकड़े भरकर अजबनगर से खम्हरिया जाने वाली सड़क किनारे व सात अगस्त को शेष टुकड़े दो बोरी में भरकर एक बार फिर अयोध्या में सरयू नदी में फेंक दिया. पुलिस के अनुसार शंकरदयाल ने हाॅलीवुड की फिल्म देखकर शव के टुकड़ों को अलग-अलग स्थानों पर फेंका.




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.