बलरामपुर जिलें के गुलरिहा हिसामपुर में पानी टंकी के दूषित जल पीने से लोग बीमार, डायरिया जैसी स्थिति हुई उत्पन्न..

 बलरामपुर जिले के ग्रामसभा गुलरिहा हिसामपुर में दूषित जल पीने के कारण ग्राम में डायरिया जैसी स्थिति उत्पन्न हुई। ग्राम गुलरिहा हिसामपुर में उल्टी दस्त के कई मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा द्वारा मेडिकल टीम द्वारा ग्राम में ही कैंप किया जा रहा है। ग्राम में विशेष साफ सफाई एवं क्लोरीन टैबलेट, ब्लीचिंग पाउडर , ओआरएस पैकेट , जिंक टेबलेट, एंटी डायरियल दवाएं वितरित की गई है। 





बलरामपुर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने निर्देश पर डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय एवं अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण द्वारा ग्राम गुलरिया हिसामपुर का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और ग्राम वासियों को उबला पानी वा क्लोरीन युक्त पीने की सलाह दी।


यह भी पढ़े:–  बलरामपुर जिलें में पहले दिन सकुशल संपन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, जाने बलरामपुर में कुल कितने अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल


ग्रामवासियों का कहना है कि पानी टंकी की पाइप जगह – जगह पर टूटे होने के कारण बरसात में दूषित जल पाइप के अंदर चला जाता है। परंतु उक्त अधिकारियों द्वारा ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत शुद्ध जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन से आ रहे पानी से उल्टी दस्त होने की शिकायतों पर पानी की जांच हेतु सैंपल लैब में भेजकर जांच कराया गया ,पेयजल सैंपल में कैल्शियम, क्लोराइड, फ्लोराइड , आयरन, टीडीएस, अल्कलिनिटी , टर्बाइडिटी तथा बैक्टीरिया टेस्ट की जांच कराई गई। पेयजल जांच की रिपोर्ट में परिणाम में सभी पैरामीटर निर्धारित सीमा के भीतर ही पाए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.