यूपी में गोरखपुर से बलरामपुर होते हुए शामली तक बनेगा 700 किमी. लम्बा नया एक्सप्रेसवे, इन 22 जिलों से होकर गुजरेगा!

देश में विकास को रफ्तार देने के लिए एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। देश का सबसे लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जल्द ही पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे जैसे कई एक्सप्रेसवे पर तेजी से काम चल रहा है। ऐसा ही एक और एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में बनने जा रहा है, जो पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिम उत्तर प्रदेश से जोड़ता है। चलिए जानते हैं इस एक्सप्रेसवे के बारे में 






यह भी पढ़े : Balrampur News : पहाड़ी नाले में उफान से 15 गांव बाढ़ की चपेट में, प्रशासन सक्रिय, अलर्ट जारी!




700 किमी. लम्बा गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे 


कुल 700 किमी लंबाई वाले यह गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से गुजरेगा और पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ेगा। कुल 22 जिलों की 37 तहसीलें इस एक्सप्रेसवे से जुडेंगी। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे के बनने से न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि हरियाणा, पंजाब और दिल्ली को भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, संभल, बिजनौर, अमरोहा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली को जोड़ेगा। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे का निर्माण लगभग 35 हजार करोड़ रुपए में होगा और इसमें केंद्र सरकार भी यूपी सरकार को मदद करेगी। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद गोरखपुर से शामली पहुंचने में लगभग 8 घंटे का समय लगेगा, जबकि अभी लगभग 15 घंटे लगते हैं।



यह भी पढ़े : गांव का अस्तित्व मिटाने के लिए बेताब राप्ती नदी, खुद अपना आशियाना तोड़ रहे ग्रामीण!




ग्रीन फील्ड कॉरिडोर और हवाई पट्टी भी बनेगी


गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे को आपातकालीन एक्सप्रेसवे के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस पर हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी, ताकि आपात स्थिति में यहां पर हवाई जहाज भी उतारे जा सकें। गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके दोनों ओर हजारों पेड़ लगाए जाएंगे।


अंबाला एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा यह एक्सप्रेसवे 


गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इसे शामली में अंबाला एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा, जिससे यूपी और पंजाब के बीच बेहतर रोड कनेक्टिविटी होगी। आपको बता दें कि अंबाला एक्सप्रेसवे नॉर्थ-ईस्ट कॉरिडोर का हिस्सा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.