Balrampur News: बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा थाने के कंचनपुर गांव में दो लोगों के बीच हुए विवाद में घायल एक व्यक्ति की मौत हुई तो दूसरे ने लगाई फांसी

Balrampur News: बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा थाने के अंतर्गत कंचनपुर गांव में दो लोगों के बीच हुए विवाद में घायल हुए व्यक्ति की शुक्रवार शाम जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. इससे घबराकर दूसरे व्यक्ति ने शनिवार सुबह आम के पेड़ से लटककर फांसी लगाकर जान दे दी.


यह भी पढ़े: चेतावनी बिंदु के पार पहुंची राप्ती, कटान ने बढ़ाई समस्या!







बलरामपुर जिलें के पचपेड़वा थाने में नेपाल सीमा से सटे कंचनपुर निवासी श्याम कुमार और बिंदु लाल के बीच शुक्रवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हो गई जिसमें श्याम कुमार के सिर व कमर पर चोट आई और वह बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए पचपेड़वा सीएचसी ले जाया गया.प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में श्याम कुमार की मौत हो गई.





इस मामले में आरोपी बनने के डर से शनिवार की सुबह बिंदु लाल ने घर के बगल आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक़ श्याम कुमार की मौत बीमारी के कारण हुई और शनिवार को मारपीट करने वाले दूसरे युवक ने आत्महत्या कर ली है, अभी दोनों परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. प्रथम दृष्टया विवाद नशे में हाेने के कारण होना बताया जा रहा है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.