बलरामपुर के इस मोहल्लें में मनबढ़ों ने महिला के घर फेंका बम!

बलरामपुर जिलें के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदुरहवा मोहल्ला में रविवार देर रात मनबढ़ो ने अधेड़ महिला के घर पर बम फेंककर आतंक फैलाया गया। 





यह भी पढ़े : बलरामपुर में कोड़री पुल के पास सड़क के टूटने का खतरा, धंस रहा अप्रोच 




गदुरहवा मोहल्ला निवासी शमीम अख्तर ने बताया कि उसके परिवारजन बीमार हैं, जो अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। अन्य सदस्य उनकी तीमारदारी में गए हुए थे। रविवार रात करीब तीन बजे अंजान लोगों ने शमीम अख्तर के घर पर बम फेंका। जिससे सभी घर वाले जाग गए और निकलकर घर के बाहर आ गए। लोगों ने देखा कि दो अंजान व्यक्ति घर के पश्चिम गली की तरफ भाग रहे हैं, उसमें से एक ने बम फेंका और भाग निकला। इस घटना से मोहल्ले में भय का माहौल फैल गया। शमीम अख्तर के परिवारजन काफी डरे हुए हैं। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कुछ गोला बरामद कर किया, जो दगा नहीं था। उसे उठाकर अपने साथ ले गई।  कोतवाली नगर थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सीसीटीव कैमरे की जांच कराई गई। जिसमें डॉ मजीद मोड़ निवासी मुन्ना पुत्र मोहम्मद रफीक, पंडा मोहल्ला के मोहम्मद कैफ पुत्र मोहम्मद रईश व भगवतीगंज निवासी किशन सोनी पुत्र सतीश सोनी की पहचान कर गिरफ्तारी की गई है। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.