गोरखपुर से बादशाह नगर तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन कल सुबह फेल हो गया। इससे बृहस्पतिवार को यात्रा करने वालों को साढ़े चार घंटे तक बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा। दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इससे मुसाफिरों को गोंडा व लखनऊ पहुंचने में देरी हुई।
यह भी पढ़े : परीक्षार्थियों संग प्रशासन के इंतजामों का भी होगा इम्तिहान, सॉल्वर गैंग से निपटने के लिए ख़ास इंतजाम
बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15069 बृहस्पतिवार को सुबह 8:48 बजे पहुंची। जैसे ही ट्रेन स्टेशन से सिर्फ एक किलोमीटर दूरी पर स्थित बहादुरपुर गांव के पास पहुंची, वैसे ही ट्रेन का इंजन अचानक फेल हो गया। स्टेशन अधीक्षक रंजन कुमार श्रीवास्तव व स्टेशन मास्टर पुरुषोत्तम सोमवंशी ने इसकी सूचना विभागीय उच्चाधिकारियों को दी कुछ समय बाद दूसरे इंजन के सहारे से ट्रेन को स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लाकर खड़ा किया गया, दूसरे ट्रेनों का समय होने के चलते प्लेटफार्म बदला गया। दूसरा इंजन लगाकर दोपहर 12:08 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ के लिए रवाना की गई।
ट्रेन नंबर 15069 गोरखपुर बादशाहनगर (लखनऊ) तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय प्रात: 7:15 बजे है, लेकिन 8:48 बजे पहुंची। ट्रेन आने के समय से पहले ही लोग स्टेशन पहुंच गए थे। इस ट्रेन से गोंडा, लखनऊ तक यात्रा करने वालों की भारी भीड़ रहती है। बलरामपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को ट्रेन के इंजन में खराबी के चलते हलकान होना पड़ा