Lucknow News: आज से तीन दिन तक नहीं चलेगी इंटरसिटी!

लखनऊ-कानपुर रेलखंड के जैतीपुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य कराया जा रहा है. इसीलिए लखनऊ-कानपुर रूट की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। प्रतापगढ़ और कानपुर से बीच चलने वाली इंटरसिटी तीन दिन तक निरस्त रहेगी. नीलांचल एक्सप्रेस और उद्योग नगरी एक्सप्रेस रायबरेली जरूर आएगी, लेकिन इनका संचालन बदले हुए मार्ग से होगा।





यह भी पढ़े : दर्शन करने आए परिवार की बोलेरो नदी में गिरी, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान!



ये ट्रेनें रहेगी निरस्त


कानपुर से प्रतापगढ़ चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 12, 13 और 14 अगस्त को निरस्त रहेगी.


प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन भी 13, 14 एवं 15 अगस्त को रद्द रहेगा.


इन ट्रेनों का मार्ग रहेगा परिवर्तित


पुरी से आनंद विहार जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 14 अगस्त को रायबरेली आएगी, लेकिन यह ट्रेन लखनऊ के रास्ते जाने के बजाए परवर्तित मार्ग डालमऊ-लालगंज होते हुए कानपुर जाएगी.


मुंबई से प्रतापगढ़ जाने वाली उद्योग नगरी एक्सप्रेस भी 14 अगस्त को लखनऊ के रास्ते आने के बजाए मार्ग परिवर्तन के कारण लालगंज-डालमऊ होते हुए रायबरेली पहुंचेगी.



यह भी पढ़े : सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, नहीं ले जा सकेंगे ये वस्तुएं!




प्रयागराज-बरेली एक्सप्रेस 14 से 16 तक रहेगी रद्द!


मुरादाबाद मंडल के बरेली और रोजा स्टेशनों के मध्य मीरानपुर कटरा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना है। इसलिए प्रयागराज और बरेली के बीच रोजाना दौड़ने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (अप-डाउन दोनों) 14 से 16 अगस्त तक रद्द रहेगी.


सिंगरौली/शक्ति नगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 13 से 15 अगस्त तक और टनकपुर से शक्ति नगर/सिंगरौली जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 से 16 अगस्त बदले हुए मार्ग से चलेगी यह गाड़ी रायबरेली आएगी, लेकिन रूट डायवर्जन के चलते बरेली या उसके आसपास के स्टेशनों का सफर करने वालों को सुविधा नहीं मिलेगी। रूट डायवर्जन के चलते यह ट्रेन इज्जत नगर, बरेली, बहेड़ी स्टेशनों के बजाए बिशालपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.