उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देकर लौटे कुछ अभ्यर्थियों में खुशी तो कुछ में निराशा नजर आया। अभ्यर्थियों का कहना था कि तार्किक क्षमता और गणित के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खूब उलझाया।
यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में आज इतने अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती परीक्षा, होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा
कुछ गणित व निर्णयन यानि डिसीजन मेकिंग वाले प्रश्नों में अभ्यर्थियों को एक-एक प्रश्न में चार से पांच मिनट से भी ज्यादा का समय लगा। नोटबंदी, असहयोग आंदोलन, चंद्रयान व जनगणना से जुड़े प्रश्नों के उत्तर आसान तो रहे तो हिंदी ने अभ्यर्थियों को खूब राहत दी।