उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है. इन स्टेशनों के नाम धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम पर रखे गए है.
यूपी में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है. उत्तर रेलवे ने आज सर्कुलर जारी कर लखनऊ डिविजन के रायबरेली, सुल्तानपुर/ अमेठी जिलों के 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए है. इसमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़े : जय शाह निर्विरोध ICC के चेयरमैन चुनें गये, ग्रेग बार्कले की लेंगे जगह..
यूपी में फुर्सतगंज का नाम तपेश्वर धाम, जायस स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम, अकबरगंज स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज हॉल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान, निहालगढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन, BANI रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन, मिश्रौली स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम, कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन का नाम अब जायस सिटी होगा.