Balrampur News : यूपी एटीएस ने बलरामपुर जिलें के सादुल्लाहनगर निवासी नूर आलम को श्रावस्ती से गिरफ्तार किया है. नूर आलम को डार्क वेब व टेलीग्राम का इस्तेमाल कर संवेदनशील संस्थाओं की गोपनीय सूचनाएं डाउनलोड कर साझा करने और क्रिप्टोकरेंसी, यूपीआई से पैसे लेने के मामले में यूपी एटीएस ने श्रावस्ती से गिरफ्तार किया है.
नूर आलम ने पूछताछ में यूपी एटीएस को बताया की वह टेलीग्राम पर कई ग्रुप में जुड़ा जहाँ से उसे डार्क वेब पर उपलब्ध संवेदनशील डाटा को डाउनलोड करने का लिंक मिल जाता था. इन लिंक्स की मदद से VPN / Orbot / Tor browser से संवेदनशील डाटा को डाउनलोड करता था. इस डाटा को शेयर करने के लिए नूर आलम ने एक प्राइवेट ग्रुप बना रखा था, इस प्राइवेट ग्रुप में उसने देश, विदेश के लोगों को पैसे लेकर जोड़ा था.
यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें के गुलरिहा हिसामपुर में पानी टंकी के दूषित जल पीने से लोग बीमार, डायरिया जैसी स्थिति हुई उत्पन्न..
नूर आलम ने बताया कि इस ग्रुप में डाटा के बदले वह क्रिप्टोकरेन्सी में पैसे लेता था. क्रिप्टोकरेन्सी को क्रिप्टो एक्सचेंज एप्लीकेशन के माध्यम से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लेता था और बाद में अपने बैंक खाते से निकाल लेता था. अब तक उसने लगभग 8-10 लाख रुपये इस माध्यम से कमाए हैं.
ग्राम प्रधान ने क्या कहाँ?
बलरामपुर जिलें के सादुल्लाहनगर के भेलया मदनपुर गांव निवासी नूर आलम के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने के बाद ग्राम प्रधान ने बताया की नूर आलम दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. करीब दो-तीन माह पहले ही गांव आया था. नूर आलम के पिता सफात अली फूलों की खेती करते हैं. उसके परिवार की स्थिति ठीक नहीं है. मगर किसी को जरा भी अंदाजा न था कि वह ऐसी कोई करतूत कर सकता है. नूर आलम की गिरफ्तारी से गांव के लोग आश्चर्यचकित हैं.