यात्रीगण कृपया ध्यान दें... बदले प्लेटफॉर्म और बदले रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट!

लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वॉशेबल एप्रन का मेंटेनेंस का काम होना है. इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने 18 सितंबर तक ब्लॉक लिया है. इसकी वजह से कल यानी 19 अगस्त (सोमवार) से ही अलग-अलग तिथियों पर विभिन्न ट्रेनों के स्टेशनों में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनों का संचालन अब ऐशबाग और गोमतीनगर स्टेशनों से किया जाएगा. लखनऊ जंक्शन पर कई ट्रेनों का प्लेटफॉर्म बदल दिया गया है.





यह भी पढ़े : अयोध्या-मनकापुर रेल खंड का होगा दोहरीकरण, प्रयागराज की राह आसान होने के साथ समय की होगी बचत!




इन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव


ट्रेन नंबर 15206 जबलपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 से चलेगी. 


ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ जंक्शन-रायपुर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर तीन से चलाई जाएगी 


ट्रेन नंबर 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर तीन से चलाई जाएगी 


ट्रेन नंबर 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर दो से चलाई जायेगी


ट्रेन नंबर 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग से प्लेटफॉर्म नंबर दो से चलाई जाएगी. 


ट्रेन नंबर 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस, 12534 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस का भी प्लेटफॉर्म बदल दिया जाएगा.



यह भी पढ़े : UP Police Constable Admit Card : UPPBPB का बड़ा फैसला, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड इस बार अलग अलग तिथियों में होंगे जारी!




इन ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव


लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 15054 छपरा एक्सप्रेस अब 20 अगस्त से 18 सितंबर तक गोमतीनगर स्टेशन से चलेगी.


19 अगस्त से 17 सितंबर तक 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस गोमतीनगर स्टेशन तक ही आएगी. 


20 अगस्त से 18 सितंबर तक 12531 गोरखपुर-लखनऊ एक्सप्रेस ऐशबाग तक ही आएगी. 


20 अगस्त से 18 सितंबर तक 12532 लखनऊ-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग स्टेशन से चलाई जाएगी.


19 अगस्त से 17 सितंबर तक 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन नहीं आएगी, यह ट्रेन डालीगंज स्टेशन से मैलानी के लिए चलाई जाएगी. 


20 अगस्त से 18 सितंबर 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के बजाय डालीगंज से ही गोरखपुर के लिए चलाई जाएगी. 


20 अगस्त से 18 सितंबर 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस ऐशबाग स्टेशन पर दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन नहीं जाएगी.


20 अगस्त से 18 सितंबर 12179 लखनऊ जंक्शन-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के बजाय शाम चार बजे से ऐशबाग से रवाना होगी. 


20 अगस्त से 18 सितम्बर तक 15011 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से एक घंटा की देरी से संचालित होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.