बलरामपुर में इन केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा के लिए करना होगा ये काम


बलरामपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त यानी शुक्रवार से शुरू होगी. इस बार बलरामपुर जिलें के 7 परीक्षा केंद्रों पर 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा होगी.




बलरामपुर जिलें के 7 परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती की गई है. बलरामपुर जिला प्रशासन ने 4 एसडीएम और 3 तहसीलदार को परीक्षा की निगरानी के लिए नियुक्त किया है.


यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में पांच दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जाने क्या है वजह



बलरामपुर में कुल इतने अभ्यर्थी होंगे शामिल

बलरामपुर के 07 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रत्येक पाली में अभ्यर्थियों की कुल संख्या-2928 है, प्रत्येक दिवस अभ्यर्थियों की कुल संख्या-5856 व कुल पांच दिवस के 10 पाली में कुल 29280 अभ्यर्थियों द्वारा अपने अपने पालियों की परीक्षा में प्रतिभाग किया जाना है. 



यह भी पढ़े: यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में ये उम्मीदवार होंगे संदेह के दायरे में, जाने किन अभ्यर्थियों की होगी E-KYC



बलरामपुर में इन केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा

बलरामपुर जिलें में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित 7 केंद्रों में एमपीपी इंटर कॉलेज, एमएलके पीजी कॉलेज, एमएलके पीजी कॉलेज कॉमर्स ब्लॉक, वीएवी इंटर कॉलेज भगवतीगंज, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज और महारानी देवेंद्र कुंवर गर्ल्स इंटर कॉलेज शामिल हैं.




अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा के लिए करना होगा ये काम

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा देने गैर जनपद जाने वाले अभ्यर्थी व जिले में आने वाले अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. अभ्यर्थियों के हिसाब से बसों का संचालन के लिए बलरामपुर डिपो में कंट्रोल रूम बनाते हुए नोडल अधिकारी नामित किया गया है. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होंगी. प्रवेश पत्र की एक प्रति परीक्षा केंद्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा के बाद अपने घर वापसी आने के लिए बस के परिचालक को देना होगा. प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी जमा करने के बाद अभ्यर्थी को टिकट का किराया नहीं देना पड़ेगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.