उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बलरामपुर जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सभी केंद्रों पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी. पूर्व में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण इस बार प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
यह भी पढ़े : Balrampur News: चेतावनी बिंदु से नीचे पहुंचा राप्ती का जलस्तर!
23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को बलरामपुर जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां चल रही हैं. पुलिस को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर एक- एक सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। डीएम के साथ ही उनकी एक विशेष टीम परीक्षा की निगरानी करेगी.
इलेट्रॉनिक डिवाइस और इन वस्तुओं को अंदर ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध!
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. परीक्षा केंद्र प्रभारी व स्टेटिक मजिस्ट्रेट को छोड़कर अन्य किसी को भी केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने पर पाबंदी रहेगी. चूड़ी, अंगूठी, कान की बाली, लाॅकेट आदि पर भी रोक है. संदेह होने पर किसी की भी सघन तलाशी ली जा सकती है. सुरक्षा की दृष्टि से सभी केंद्र पर संबंधित थानों की पुलिस फोर्स लगाई जाएगी. सिविल ड्रेस में भी सुरक्षा कर्मी केंद्र के आसपास मौजूद रहेंगे. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के आसपास लोगों को आने नहीं दिया जाएगा. केंद्र पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में रहेगा.