Balrampur News: बलरामपुर में राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के पार पहुंची, कटान से बढ़ी समस्या

पहाड़ी क्षेत्रों और बलरामपुर जिलें में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण राप्ती नदी का जलस्तर शनिवार की शाम को पांच बजे चेतावनी बिंदु को पार कर गया है. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. राप्ती  नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु 103.630 मीटर के सापेक्ष 103.680 मीटर दर्ज किया गया है. राप्ती के जलस्तर को देखते हुए सतर्कता बरतने को कहा गया है. 






यह भी पढ़े : Shravasti News : सवा तीन करोड़ रुपए से विभूतिनाथ मंदिर का होगा कायाकल्प



राप्ती के कटान ने बढ़ाई समस्या!


ग्राम ढोढ़री तथा जमाल जोत में कटान ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है. शनिवार को एसडीएम सदर ने कटान स्थल का भ्रमण किया. दो दिनों से हो रही बारिश के कारण राप्ती नदी ने एक बार फिर चेतावनी बिंदु को पार कर गया है. वहीं ग्राम पंचायत ढोढ़री एवं जमाली जोत के पास राप्ती नदी पिछले एक सप्ताह से तेजी से कटान कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा के लिए पिछले वर्ष बनाया गया तटबंध भी कटान की जद में आ गया है. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से इसको लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.