Balrampur News: बलरामपुर में राप्ती का जलस्तर घटा, बाढ़ के पानी में पुलिया बही

बलरामपुर जिलें और नेपाल में बारिश बंद होने से राप्ती नदी का जलस्तर घटने लगा है। 24 घंटे में राप्ती नदी 30 सेंटीमीटर नीचे आ गई है। बुधवार को राप्ती का जलस्तर 104.480 मीटर दर्ज किया गया। वैसे कई गांवों के रास्तों पर पानी भरा हुआ है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हरैया में देवपुरा करंगौलिया मार्ग पर बनी पुलिया बाढ़ के पानी में बह गई।






यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में पांच दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जाने क्या है वजह




गांव में नहीं पहुंच सकता कोई साधन 


हरैया सतघरवा विकासखंड के देवपुरा करंगौलिया मार्ग पर बनी पुलिया बाढ़ के पानी में बह गई है। इस कारण करंगौलियां गांव टापू बन गया है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बालक राम यादव ने बताया कि एक वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़क का डामरीकरण कराया था, लेकिन जर्जर पुलिया की तरफ ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीण समीम, उदयराज, साधू, मुन्नू, सहजराम, कल्लू तथा संतराम आदि लोगों ने बताया गांव तक अब कोई साधन नहीं पहुंच सकता है। बाहर जाने के लिए बाढ़ के पानी से होकर जाना पड़ेगा।


एसडीएम संजीव कुमार यादव ने बताया कि जानकारी मिली है। मौके पर पीडब्ल्यूडी के जेई को भेजा गया है। जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। एडीएम प्रदीप कुमार का कहना है कि वर्तमान में राप्ती नदी का जलस्तर घट रहा है। कोई भी गांव बाढ़ से प्रभावित नहीं है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। कटान प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के लिए लेखपालों को सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.