23 अगस्त से शुरू हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी तेज हो गई है। जिले के सात केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में 29,280 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसको लेकर बुधवार को परीक्षा की तैयारियों का रिहर्सल करके आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी परीक्षा केंद्र पर सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।
यह भी पढ़े : बलरामपुर में बनेगा एक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बनाए गए हैं 7 परीक्षा केंद्र
पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बीएचवी इंटर कॉलेज भगवतीगंज, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज टेढ़ी बाजार, डीएवी इंटर कॉलेज तुलसीपुर रोड, एमपीपी इंटर कॉलेज वीर विनय चौराहा, एमएलके पीजी कॉलेज तुलसीपुर रोड, एमएलके कॉलेज कामर्स ब्लॉक व महारानी देवेंद्र कुंवरि गर्ल्स इंटर कॉलेज पुरैनिया तालाब को केंद्र बनाया गया है। हर केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसके अतिरिक्त हरेक केंद्र पर एक-एक पुलिस प्रभारी अधिकारी नामित किए गए हैं। जिले में 23 से 31 अगस्त तक पांच दिनों की अवधि में चलने वाली परीक्षा में कुल 29,280 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
परीक्षा को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एक एएसपी, तीन सीओ, 16 निरीक्षक, 45 उपनिरीक्षक, 225 मुख्य आरक्षी व आरक्षी, 31 महिला पुलिस कर्मी व सात एलआईयू कर्मियों को लगाया गया है। हर केंद्र पर तीन स्तरीय जांच की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्र पर लगे पुलिस कर्मियों द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी को कतारबद्ध करके प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र, फोटो से मिलान करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। तैयारियों का बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने रिहर्सल किया।