बलरामपुर जिलें में पांच दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जाने क्या है वजह

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को देखते हुए बलरामपुर पुलिस ने यातायात में बदलाव किया है। 23, 24, 25 व 30, 31 अगस्त को कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इसके लिए अलग से पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।





यह भी पढ़ेये उम्मीदवार होंगे संदेह के दायरे में, जाने किन अभ्यर्थियों की होगी E-KYC



इन मार्गो पर लागू रहेगा रूट डायवर्जन 


बहराइच की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको गोंडा, बस्ती व उतरौला जाना होगा वह सेखुईया फुलवरिया बाईपास होकर जाएंगे। जिनको तुलसीपुर जाना है, उनको सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक सेखुईया पर रोक दिया जाएगा। सुबह सात बजे से पहले व शाम को छह बजे के बाद रास्ता चालू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर छोटे वाहनों को भी रोका जा सकता है।


उतरौला की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको गोंडा-बहराइच जाना है वह फुलवारिया-सेखुईया बाईपास से होकर जाएंगे। जिनको तुलसीपुर जाना है उनको सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक नहर बालागंज तिराहा पर रोक दिया जाएगा।


गोंडा की तरफ से उतरौला व बहराइच जाने वाले भारी वाहनों को फुलवारिया बाईपास से मोड़ दिया जाएगा। तुलसीपुर जाने वाले वाहनों को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक बहदुरापुर रेलवे क्रॉसिंग के पहले रोक दिया जाएगा।


तुलसीपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको उतरौला, गोंडा, बहराइच जाना है। उनको मेवालाल चौकी पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रोक दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.