आज 23 अगस्त 2024 (शुक्रवार) से शुरू हो रही सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। सात केंद्रों पर हर दिन 5856 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रशासन ने परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी होने का दावा किया है। केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के साथ ही अन्य अधिकारियों की अलग-अलग बैठक की गई है।
यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में पांच दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन, जाने क्या है वजह
बलरामपुर जिले में पांच दिनों तक चलने वाली परीक्षा में कुल 29280 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 23,24,25, 30 व 31 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। प्रतिपाली में 2928 परीक्षार्थी आवंटित किए गए हैं। परीक्षा के लिए सातों केंद्रों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के साथ ही सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर समेत अन्य प्रबंध किए गए हैं। एडीएम प्रदीप कुमार व एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने एमएलके महाविद्यालय में बैठक करके परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की। साथ ही अन्य दिशा-निर्देश भी दिए।
सभी केंद्र पर होगी तीन स्तरीय जांच
एसपी विकास कुमार जी ने बताया कि हर केंद्र पर तीन स्तरीय जांच कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र पर लगी पुलिस की चेकिंग टीम सबसे पहले प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रवेशपत्र, मूल पहचान पत्र, फोटो से मिलान करेगा। इसके बाद बायोमीट्रिक आधार सत्यापन की कार्रवाई पूर्ण हाेने के बाद प्रवेशपत्र पर होलोग्राम स्टीकर लगाया जाएगा। तीसरे स्तर पर होलोग्राम की चेकिंग के बाद ही उसे प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ फोटो आईडी प्रूफ आधार कार्ड, प्रवेश पत्र ले जा सकेंगे।
यह भी पढ़े : बलरामपुर में इन केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थियों को फ्री बस सेवा के लिए करना होगा ये काम
परीक्षा केंद्रों पर प्रति पाली आवंटित परीक्षार्थी
भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज भगवतीगंज- 240 अभ्यर्थी
बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज टेढ़ी बाजार- 432 अभ्यर्थी
डीएवी इंटर कॉलेज तुलसीपुर रोड- 432 अभ्यर्थी
एमपीपी इंटर कॉलेज वीर विनय चौराहा- 384 अभ्यर्थी
एमएलके पीजी कॉलेज तुलसीपुर रोड- 720 अभ्यर्थी
एमएलके पीजी कॉलेज कामर्स ब्लाक, तुलसीपुर रोड- 480 अभ्यर्थी
महारानी देवेंद्र कुंवरि गर्ल्स इंटर कॉलेज मोहल्ला पुरैनिया तालाब- 240 अभ्यर्थी