Bahraich Wolf Attack : बहराइच में नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, अब तक 9 बच्चों को बना चुका अपना शिकार!

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दो माह के भीतर भेड़िया ने जिले में 9 लोगों की जिंदगियां निगल ली हैं. सोमवार को हुई थाना हरदी में हुई घटना के बाद अब खैरीघाट थाना क्षेत्र में भेड़िये ने अपना आतंक मचाते हुए पांच साल के अयांश को अपना शिकार बना लिया. घटना के समय अयांश अपनी मां के साथ सो रहा था. भेड़िये के हमले की बात सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के अनुसार अब तक जिले में भेड़िये के हमले में घायल होने वालों की संख्या 40 पहुंच गई है. 






यह भी पढ़ें : खतरे के निशान से नीचे नहीं आ रही राप्ती 



गन्ने के खेत में मिला क्षत विक्षत शव


बहराइच जिले की महसी विधानसभा क्षेत्र में आदमखोर नरभक्षी का कोहराम लगातार जारी है. सोमवार रात के समय अपनी मां के साथ सो रहे 5 साल के अयांश को अपना 9वां शिकार बनाते हुए मासूम को अपना निवाला बना लिया. काफी ढूंढ़ने के बाद मासूम का शव सुबह गांव से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में क्षत विक्षत हालत में बरामद हुआ. 


पुलिस और फोरेंसिक टीम कर रही जांच


भेड़ियों के हमले की मामले की जांच पुलिस और फोरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है. घटना थाना खैरीघाट के रायपुर ग्राम पंचायत के छत्तरपुर इलाके की बताई जा रही है.





देखे वीडियो  👉 बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का आतंक





ग्रामीण कर रहे हैं ये उपाय


भेड़ियों से प्रभावित इलाके में ग्रामिणों ने नरभक्षी से बचने के लिए एक देशी नुस्खे का इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके द्वारा हाथी के गोबर और मूत्र का प्रयोग करके भेड़ियों को भगाने का प्रयास हो रहा है. इसके लिए गांव वालों के द्वारा हाथी के गोबर में आग लगाकर भेड़ियों को हाथियों की मौजूदगी का एहसास कराया जा रहा है. ताकि भेड़िये गांव की तरफ ना आए और ग्रामीण सुरक्षित हो सकें. 



राइफल लेकर सुरक्षा करने निकले बीजेपी विधायक


लगातार हो रही घटनाओं के बीच बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह लोगों की सुरक्षा करने और आदमखोर भेड़ियों का डर मिटाने के लिए स्वयं अपनी लाइसेंसी राइफल लेकर रात्रि में प्रभावित इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं. विधायक और प्रशासन के लोग ग्रामीणों से मिलकर उन्हें सावधान रहने और अपने परिवार को बचाने के तरीके बता रहे हैं. विधायक सुरेश्वर सिंह अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ रात-रात भर ग्रामीणों से मिल रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. वह खुद आदमखोर भेड़िया प्रभावित इलाकों में रात के समय जा रहे हैं और परेशान जनता से भी मिल रहे हैं.



यह भी पढ़ें : जय शाह निर्विरोध ICC के चेयरमैन चुनें गये, ग्रेग बार्कले की लेंगे जगह..



वन विभाग के साथ जिले की 32 टीमों को चकमा दे रहे भेड़िये


हरदी थाना क्षेत्र के भेड़िया प्रभावित गांवों में हमले तेज होने के बाद डीएम ने प्रभावित सभी 32 गांवों में टीम तैनात कर दी थी. साथ ही 11 अधिकारियों को नोडल बनाया था. वहीं बहराइच डीएफओ अजीत प्रताप के साथ सभी रेंज, कतर्नियाघाट के सभी रेंज, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर की टीमों के साथ डीएफओ बाराबंकी आकाशदीप बधावन को लगाया है. ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ-साथ जाल, ट्रैपिंग कैमरा और पिंजरा भी लगा है. इसके बावजूद भेड़िये लगातार चकमा देकर हमले कर रहे हैं और अब उन्होंने स्थान भी बदल दिया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.