बलरामपुर में आज यानी रविवार की सुबह बिजली कटौती के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। विद्युत विभाग ने पेड़ों की छटाई और फॉल्ट ठीक करने के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रखने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें : खतरे के निशान से नीचे नहीं आ रही राप्ती
इन क्षेत्रों में 2 घंटे नहीं रहेगी बिजली
बलरामपुर जनपद के नगर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक इलाकों में आज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान कलेक्ट्रेट मोड़ और आस-पास के इलाके, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, अचलापुर, कोतवाली देहात, और सुहागिनपुरवा सहित कई क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि यह कटौती एल० टी० लाइनों के पास लगे पेड़ों की टहनियों की कटाई और लोकल फॉल्ट को ठीक करने के लिए की जा रही है। पिछले कुछ समय से इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति में रुकावटें आ रही थीं, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।