Shravasti News : सवा तीन करोड़ रुपए से विभूतिनाथ मंदिर का होगा कायाकल्प

श्रावस्ती जिलें में सिरसिया के पास स्थित पांडव कालीन विभूतिनाथ मंदिर का कायाकल्प 3 करोड़ 27 लाख रुपए से कराया जाएगा. इसके लिए प्रस्ताव पर शासन ने स्वीकृति प्रदान करते हुए तीन करोड़ 27 लाख रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है. जल्द ही मंदिर के कायाकल्प का कार्य शुरू करा दिया जाएगा. जिससे यहां पर आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.







यह भी पढ़े : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शिफ्ट डिटेल जारी, जाने क्या हैं टाइमिंग!




शिवालिक पर्वत मालाओं के निकट सुहेलवा जंगल के मध्य स्थित विभूतिनाथ मंदिर पर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रावस्ती जिले सहित नेपाल व बलरामपुर जिलें के देवीपाटन मंदिर से भी लोग आते हैं. यहां आने वाले भक्तों के ठहरने का न तो उचित प्रबंध है और न ही बिजली, पानी व प्रकाश की समुचित व्यवस्था. इसी असुविधाओं को लेकर मंदिर पर विकास कार्य कराया जाएगा.



एक दिसंबर 2023 को विभूतिनाथ मंदिर परिसर का कायाकल्प करने व उसे सुविधा संपन्न बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था. जिस पर सहमति जताते हुए शासन ने 327.03 लाख रुपये जारी किए हैं. उप्र. आवास एवं विकास परिषद को कार्यदायी संस्था नामित करते हुए यहां श्रद्धालुओं को रुकने के लिए रैन बसेरा, बिजली, स्ट्रीट लाइट व शौचालय के निर्माण के साथ ही भव्य प्रवेश द्वार एवं अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.