पेरिस ओलंपिक से डिसक्वालिफाई हुई विनेश फोगाट पहुंची भारत, हुआ जोरदार स्वागत, जानिए या बोली विनेश?

पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा इवेंट में फाइनल वाले दिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से डिसक्वालीफाई हुई भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट भारत वापस आ गई हैं. 17 अगस्त को सुबह 11 बजे वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं. 


Vinesh Phogat News



पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल न लाने का मलाल विनेश के चेहरे पर साफ दिख रहा था यही वजह थी कि भारत आने पर वह भावुक हो गईं और फूंट-फूंट कर रोईं. पेरिस ओलंपिक में भले ही विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल नहीं जीत सकी लेकिन उन्होंने हर भारतीय का दिल जरूर जीता है. दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश का भव्य स्वागत हुआ लोग विनेश की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे


भारत वापसी पर क्या बोली विनेश?

दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश के स्वागत के लिए साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया पहुंचे थे. विनेश के बाहर आते ही दोनों ने गले लगाया और विनेश दोनों से गले लगकर खूब रोईं. भारत लौटने पर विनेश फोगाट ने कहा कि "आप सबका धन्यवाद."


फाइनल में डिसक्वालीफाई हो गई थीं.

विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती के 50 किग्रा इवेंट में लड़ी थीं. पहले मैच में विनेश ने पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट व वर्ल्ड चैंपियन पहलवान को चित किया था और क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में दमदार जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल वाले दिन वह 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से  हो गईं थी 




सिल्वर मेडल के लिए CAS से की थी अपील, केस खारिज.

विनेश ने डिसक्वालीफाई होने के बाद सिल्वर मेडल की मांग की और CAS में अपील की. भारत के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे ने उनका केस लड़ा पर CAS ने विनेश से कुछ सवालों के जवाब मांगे. उसके बाद उनका केस खारिज कर दिया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.