आधार कार्ड में संशोधन व बनवाने के लिए उपभोक्ताओं की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. यदि आपको आधार कार्ड बनवाना हो या फिर संशोधन कराना हो तो अब आपको 60 दिन तक इंतजार करना होगा. डाकघर व बैंकों में जुटने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 10 अक्तूबर तक वेटिंग के लिए टोकन बांट दिया गया है. लोगों को टोकन देकर निर्धारित तिथि में सेंटर पर आने को कहा गया है.
यह भी पढ़े : Balrampur News : बलरामपुर जिलें के 2 लोग स्वतंत्रता दिवस की परेड में होंगे शामिल
क्यों बढ़ रही आधार कार्ड में संशोधन कराने वालों की भीड़
जिले में जब से राशन कार्ड धारकों की ई केवाईसी कराने की प्रक्रिया शुरू हुई है, तब से आधार कार्ड में संशोधन व नया कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी है. शहर के प्रधान डाकघर में तो आधार कार्ड संशोधन के लिए लोगों को 10 अक्तूबर तक वेटिंग के लिए टोकन बांट दिया गया है. टोकन पर नाम, पता व सेंटर पर आने की तिथि लिख दी गई है। अब यह लोग अपने-अपने टोकन पर लिखी तिथि के अनुसार आधार कार्ड से संबंधित कार्य कराने आएंगे. इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया व इंडियन इलाहाबाद बैंक में भी कई दिनों तक टोकन व्यवस्था चल रही है.