बलरामपुर जिलें में पिछले एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण शहर के सिविल लाइन स्थित रोडवेज बस स्टेशन कार्यालय की छत टपक रही है। छत से पानी का रिसाव होने से कामकाज प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही रोडवेज बस स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़े : हेंगहा पहाड़ी नाले के पुल का एप्रोच कटा, आवागमन हो सकता है ठप!
एआरएम गोपी नाथ दीक्षित ने बताया कि छत मरम्मत के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। स्वीकृती मिलने के बाद समस्या को दूर कराया जाएगा।