UP NEWS : योगी सरकार ने 13 IAS अधिकारियों का किया तबादला, जाने किसे मिला कौन सा विभाग?

योगी सरकार ने 13 IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है कई अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते है किसे कौन सा विभाग और क्या काम दिया गया है.




के. विजयेन्द्र पांडियन, प्रतीक्षारत को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक, उ०प्र० राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड तथा प्रबंध निदेशक, उ०प्र० वित्त निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी दी गई है.


मिनिष्ती एस. प्रतीक्षारत को सचिव, वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के तौर पर तैनात किया गया है.


अन्नपूर्णा गर्ग को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर के पद से हटाकर विशेष सचिव, नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग, उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया है.


अनिता यादव, उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा तथा संभागीय खाद्य नियंत्रक, आगरा को प्रतीक्षारत रखा गया है, यानी उन्हें होल्ड पर डाला गया है.


एम० अरून्मोली, मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा को उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण के तौर पर तैनात किया गया है.


आकांक्षा राणा, मुख्य विकास अधिकारी, अलीगढ़ एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक, अलीगढ़ को विशेष कार्याधिकारी, कुम्भ मेला प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है.


राम्या आर, मुख्य विकास अधिकारी, बहराईच को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन बनाया गया है.





मुकेश चन्द्र, संयुक्त प्रबन्ध निदेशक, उ०प्र० सहकारी चीनी मिल्स संघ लि०, लखनऊ को मुख्य विकास अधिकारी, बहराईच के पद पर तैनात किया गया है.


अंकिता जैन, संयुक्त मजिस्ट्रेट, कुशीनगर को मुख्य विकास अधिकारी, गोण्डा बनाया गया है.


नवनीत सेहारा, मुख्य विकास अधिकारी, प्रतापगढ़ को संयुक्त प्रबंध निदेशक, उ०प्र० सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड, लखनऊ बनाया गया है.


अरविन्द सिंह, प्रतीक्षारत, की अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के तौर पर तैनाती की गई है.


दिव्या मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट, बुलंदशहर को मुख्य विकास अधिकारी, प्रतापगढ़ बनाया गया है.


प्रखर कुमार सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट, कानपुर नगर को मुख्य विकास अधिकारी, अलीगढ़ बनाया गया है. 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.