Balrampur News: बलरामपुर में दिल्ली से वापस आ रहा युवक कोड़री पुल से राप्ती नदी में कूदा, तलाश जारी

BALRAMPUR NEWS : बलरामपुर जिलें में 12 अगस्त यानी सोमवार को दिल्ली से वापस आ रहें युवक हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर स्थित कोड़री पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी. राप्ती में छलांग लगाने से पहले युवक ने अपने घर फ़ोन पर बात की थी. युवक के राप्ती नदी में छलांग लगाने के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और पुलिस व एनडीआरएफ की टीम राप्ती में छलांग लगाने वाले युवक की तलाश में जुटी है.





यह भी पढ़े : Balrampur News : बलरामपुर जिलें के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति, जाने क्या है वजह



बलरामपुर जिलें के ललिया थाना अंतर्गत कोड़री गांव के निवासी 28 वर्षीय अटल कुमार मिश्र जो दिल्ली में किसी कंपनी में नौकरी करता था. 12 अगस्त यानी सोमवार को दिल्ली से वापस घर आ रहा था. सोमवार की दोपहर में ही युवक ने अपने घर वालों से फोन पर बात की और इसके बाद हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर स्थित कोड़री पुल के पास पहुंचकर अपना शर्ट, जूता, मोबाइल और एटीएम कार्ड निकालकर रख दिया और इसके बाद युवक ने कोड़री पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी.





यह भी पढ़े : आज से तीन दिन तक नहीं चलेगी इंटरसिटी!


युवक के कोड़री पुल से राप्ती नदी में छलांग लगाने के बाद पुल के पास शर्ट, जूता, आदि देखकर वहां आसपास के  लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर कोतवाली देहात पुलिस भी पहुची और पुलिस ने स्थानीय नाविकों के साथ मिलकर खोजबीन शुरू की. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर स्टीमर के साथ पहुची, युवक की तलाश की जा रही है. नदी में छलांग लगाने की कारणों का पता अभी नही लगाया जा सका है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.