Balrampur News: बलरामपुर जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा 7 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है. 24 अगस्त 2024 को दूसरे दिन 5856 के सापेक्ष 2849 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.
बलरामपुर जिलें में दूसरे दिन यानी 24 अगस्त 2024 को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 2928 अभ्यार्थियों के सापेक्ष 1395 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 1533 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें. वही द्वितीय पाली में कुल 2928 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 1454 अभ्यर्थी उपस्थित एवं 1474 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों में 5856 के सापेक्ष कुल 2849 अभ्यर्थी शामिल हुए.