ओ स्त्री कल आना... लो भई आ गयी स्त्री फिर से . स्त्री 2 मूवी 15 अगस्त को भारत के सिनेमाघरों मे रिलीज़ ही चुकी है. ये फिल्म स्त्री का सिक्वल है और सिक्वल को रिलीज़ करने मे छह साल लग गए. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी स्टारर ये मूवी एक हॉरर कॉमेडी मूवी है जो फैंस को खूब पसंद आ रही है.
यह भी पढ़े: Maharaja Movie Review : दिमाग को झकझोर के रख देगी महाराजा मूवी की ये ज़बरदस्त कहानी
स्त्री 2 के कहानी की शुरुआत वही से हुई हैं जहाँ पिछले पार्ट मे छोड़ा गया था . इस पार्ट मे स्त्री लौट आती है लेकिन अपना दहशत फैलाने नही बल्कि चंदेरी गाँव के लोगो को सरकटे के देहशत से छुटकारा दिलाने. जहाँ पिछली बार स्त्री चंदेरी गाँव के पुरुषो को अपना शिकार बनाती थी वही इस बार सरकटा गाँव की लड़कियो को उठा ले जाता है, और जब बात चंदेरी गाँव की हो तो विक्की एंड कंपनी का आना तो बनता है. विक्की और स्त्री मिलकर कैसे सरकटे खत्म करते हैं ये देखना बड़ा ही दिलचस्प है.
मूवी मे कमाल का एक्टिंग
एक्टिंग की बात करे तो मूवी मे हर एक्टर ने अपना किरदार बखूबी निभाया है. राजकुमार राव ने हर बार की तरह इस बार भी अपने एक्टिंग के जादू से फैंस का दिल जीता है. पंकज त्रिपाठी का तो नाम ही काफी है, मूवी मे उनके वनलाइनर ने दर्शको को खूब हसाया है. वही इस बार श्रद्धा एक नये रूप मे नज़र आ रही हैं, उन्होंने जिस तरह से पर्दे पर अपने रहस्यमयी छवि को निभाया है वो कमाल का है. अपारशक्ति खुरान और अभिषेक बनर्जी ने अपने कॉमिक टाइमिंग से मूवी मे जान डाल दी है. एक फिल्म मे इतने सारे लोगो के साथ इतनी अच्छी कॉमिक टाइमिंग बनाना बहुत मुश्किल होता है जो इस मूवी मे कमाल का है.
कैसी है स्त्री 2 मूवी ?
अमर कौशिक के डायरेक्शन मे बनी ये फिल्म एक ज़बरदस्त फिल्म है. इस मूवी हौरर और कौमेडी के मिक्सअप का जवाब नही. इस फिल्म की कहानी निरेन् भट्ट ने लिखी जिन्होंने इसे पहले 'भेड़िया' और 'मुंजया' जैसी फिल्मो की कहानियों को लिखा था. उनकी राइटिंग इतनी गज़ब की है की आपकी नज़र एक पल के लिए भी स्क्रीन से नही हटेगी. इस कमाल की मूवी को देखने मे आपको बहुत मज़ा आयेगा.