बलरामपुर जिलें में हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा में शनिवार को एमपीपी इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को सूचना दी कि एक अभ्यर्थी राजेंद्र सिंह जिसका रोल नंबर 1553758 है. उसका बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो रहा और अभ्यर्थी संदिग्ध प्रतीत हो रहा. जब पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम भगवान है और वह राजेंद्र सिंह पुत्र भूप सिंह निवासी नधेरा थाना कलौरी धौलापुर राजस्थान के स्थान पर परीक्षा देने आया था. उसका एक और साथी गोविंद है जो बाहर है वह साथ में परीक्षा दिलवाने आया है.
दोनों की अलीगढ़ में पोस्टिंग है
बलरामपुर पुलिस ने दोनों सॉल्वर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में यह भी पता चला कि ये दोनों पुलिस कॉन्स्टेबल हैं और इनकी तैनाती अलीगढ़ में है. परीक्षा दे रहे एक सॉल्वर जिसका नाम भगवान है वह 45 पीएसी बटालियन अलीगढ़ में और दूसरे सहयोगी सॉल्वर गोविंद जो 4 एसएसएफ मथुरा बटालियन में तैनात है.